A
Hindi News गुजरात गुजरात: टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन मोड में सरकार, 7 अधिकारी सस्पेंड

गुजरात: टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन मोड में सरकार, 7 अधिकारी सस्पेंड

गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने के मामले में सरकार कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मामले में 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सीएम खुद इस मामले को मॉनीटर कर रहे हैं।

6 अधिकारी सस्पेंड।- India TV Hindi Image Source : PTI 6 अधिकारी सस्पेंड।

राजकोट: टीआरपी गेम जोन में आग लगने के बाद 27 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद सरकार लगातार एक्शन मोड में जुटी हुई है। अभी तक 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। बता दें कि सरकार ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम के नगर नियोजक एवं नगर अभियंता को सस्पेंड किया हुआ था। इसके बाद पथ निर्माण विभाग के उप अभियंता को भी सस्पेंड किया गया। वहीं राजकोट पुलिस विभाग के दो इंस्पेक्टरों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मार्ग एवं मकान विभाग के एक कार्यपालक इंजीनियर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। इनके अलावा एक स्टेशन फायर ऑफिसर को भी सस्पेंड किया गया है। इस तरह से अब तक इस अग्निकांड में 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।

सीएम ने लिया स्थिति का जायजा

बता दें कि राजकोट के कालावाड रोड पर स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने की घटना के बाद 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। वहीं आग इतनी भयानक थी कि इस हादसे में जलने वाले लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल था। हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सीएम भूपेन्द्र पटेल खुद इस पूरी घटना को मॉनीटर कर रहे हैं। हादसे के बाद सीएम भूपेन्द्र पटेल खुद गृह मंत्री के साथ मौके पर गए और स्थिति का जायजा लिया था। इसके साथ ही उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की बात भी कही थी।

टीआरपी गेम जोन के पास नहीं थी फायर एनओसी

वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखने से पता चला कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से आग लगी थी। आग लगने के बाद वहां मौजूद फायर एक्सटिंग्युशर्स का उपयोग भी किया गया था, लेकिन आग इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं जांच में ये भी पता चला है कि ​​​​​​टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी तक नहीं थी। स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जैमिन ठाकर ने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें- 

राजकोट स्थित TRP गेम जोन का CCTV फुटेज आया सामने, इस वजह से लगी थी भयानक आग

राजकोट अग्निकांड की जांच करेगी SIT, गेम जोन के संचालक और मालिक समेत 3 लोग अरेस्ट