अहमदाबाद. गुजरात पुलिस के आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा पकड़े गए 23 वर्षीय युवक की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एटीएस ने आरोपी को उस गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा था जिसके अनुसार उसे कुख्यात बदमाश छोटा शकील ने भाजपा नेताओं को मारने के लिए भेजा था।
पढ़ें- अयोध्या: इस वजह से 2 महीने तक नहीं हो सकेगा नई मस्जिद का काम
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी को उपचार के लिए शहर के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है और ठीक होने के बाद ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारी ने बताया, “इरफान शेख को पकड़ने वाले हमारे दल के सदस्यों की जांच और पृथक-वास के लिए हम केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का हम पालन करेंगे।”
पढ़ें- पिता के साथ साइकिल पर 85 Km लंबा सफर तय कर परीक्षा देने पहुंचा बच्चा, बोला- बनना चाहता हूं अफसर
अधिकारी ने कहा कि शेख एक ‘शार्प शूटर’ है और उसे कथित तौर पर छोटा शकील ने मुख्य रूप से पूर्व गृह राज्य मंत्री गोरधन झाड़फिया समेत भाजपा नेताओं को मारने के लिए भेजा गया था।