A
Hindi News गुजरात सूरत में ब्रेनडेड व्यक्ति ने 7 लोगों को दिया नया जीवन, खबर पढ़कर आप भी करेंगे सैल्यूट

सूरत में ब्रेनडेड व्यक्ति ने 7 लोगों को दिया नया जीवन, खबर पढ़कर आप भी करेंगे सैल्यूट

हीरा नगरी, कपड़ा नगरी के बाद देशभर में सबसे ज्यादा अंगों का दान करने वाले सूरत शहर में आज एक व्यक्ति ब्रेनडेड होने से 7 जरूरतमंद लोगों को नया जीवन दिया गया है।

सूरत में ब्रेनडेड व्यक्ति ने 7 लोगों को दिया नया जीवन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सूरत में ब्रेनडेड व्यक्ति ने 7 लोगों को दिया नया जीवन

सूरतः आज सूरत में एक ब्रेनडेड व्यक्ति के हृदय, किडनी, लिवर और आंखों के दान से सात लोगों को नया जीवन मिला है। डोनेट लाइफ संस्था के प्रमुख निलेश मांडलेवाला ने बताया कि सूरत के कतारगाम स्थित विशालनगर सोसाइटी में रहने वाले हितेश काचरिया को सिरदर्द, उल्टी और चलने में कठिनाई के कारण 10 दिसंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान पता चला कि उनको ब्रेनहेमरेज और दिमाग में सूजन होने  के कारण 16 दिसंबर को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया। 

इन लोगों को मिला नया जीवन

इसके बाद उनके परिवार को अंगदान का महत्व के बारे में समझाया गया कि मरने के बाद भी ब्रेनडेड व्यक्ति जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचा सकता है। परिवार की सहमति के बाद अंगदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। दान में मिला हृदय, अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में गुजरात के महेसाना में रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति में ट्रांसप्लांट किया गया। फेफड़े दिल्ली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति में, हरियाणा के गुड़गांव में लिवर का ट्रांसप्लांट 37 वर्षीय व्यक्ति में सूरत की किरण अस्पताल में दो किडनियां दो जरूरतमंद लोगों और आंखों का दान सूरत की लोकदृष्टि चक्षु बैंक में किया गया। 

Image Source : india tvसूरत में ब्रेनडेड व्यक्ति ने 7 लोगों को दिया नया जीवन

अस्पताल से सूरत एयरपोर्ट तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

हृदय और फेफड़े अहमदाबाद और हरियाणा पहुंचाने के लिए अस्पताल से सूरत एयरपोर्ट तक दो ग्रीन कॉरिडोर सूरत पुलिस द्वारा बनाया गया। इस प्रकार एक ब्रेनडेड व्यक्ति ने सात लोगों को नया जीवन दिया। सूरत सहित दक्षिण गुजरात से अब तक डोनेट लाइफ संस्था द्वारा 1272 अंगों और टिश्यू का दान किया गया है। 

  1. किडनी- 516
  2. लिवर- 225
  3. हृदय-55
  4. फेफड़े- 52
  5. पेनक्रियाज-9
  6. हाथ- 5

 डोनेट लाइफ संस्था ने बताया कि उसके द्वारा किए गए प्रयास से अलग-अलग लोगों ने 409 आंखों का दान किया है। इससे देश और विदेश में कुल 1169 लोगों को नया जीवन और रोशनी मिली है। 

 रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत