A
Hindi News गुजरात भारी बारिश के बाद गुजरात में धंस गई सड़क, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कसा तंज

भारी बारिश के बाद गुजरात में धंस गई सड़क, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कसा तंज

गुजरात के अहमदाबाद शहर के शेला क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। जांच एजेंसी ANI ने इसका वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

भारी बारिश के बाद अहमदाबाद शहर के शेला क्षेत्र में एक सड़क धंस गई- India TV Hindi Image Source : ANI भारी बारिश के बाद अहमदाबाद शहर के शेला क्षेत्र में एक सड़क धंस गई

बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ जल निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद शहर के शेला क्षेत्र में तो लोगों की परेशानी तब और भी बढ़ गई जब बारिश के कारण सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। अभी गुजरात में काफी बारिश हो रही है।  PTI के मुताबिक रविवार को गुजरात में भारी बारिश हुई जिस कारण आम जन का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। इसी बीच अहमदाबाद शहर के शेला क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा देखने को मिला। जांच एजेंसी ANI ने वीडियो शेयर करते हुए बताया, 'शहर में भारी बारिश के बीच अहमदाबाद शहर के शेला इलाके में एक सड़क ढह गई।'

यहां देखें अहमदाबाद का वीडियो

कांग्रेस ने कसा तंज

शेला क्षेत्र में सड़क पर हुए गड्ढे का वीडियो शेयर करते हुए केरल के कांग्रेस यूनिट ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस ने वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'अहमदाबाद स्मार्ट सिटी में हाल ही में अंडरग्राउंड वाटर हारवेस्टिंग सुविधा का उद्घाटन किया गया। इससे यह सुनिश्चित होगा कि पानी की एक भी बूंद अरब सागर में न जाए।'

यहां देखें कांग्रेस का ट्वीट

गुजरात में कैसा रहेगा मौसम?

जांच एजेंसी PTI ने मौसम विभाग के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहने वाला है। IMD ने एक रीलीज में बताया कि, क्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। आपको ये भी बता दें कि, IMD ने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र से लगे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश हो रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि भारी बारिश के कारण सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। इस वजह से कुछ सड़कें और अंडरपास दुर्गम हो गए। सूरत जिले के पलसाना तालुका में दस घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें-

गुजरात: गोधरा में NEET में गड़बड़ी मामले में बड़ा खुलासा, स्कूल मालिक के गुनाह में शामिल होने के सबूत मिले

11 साल सेवा विस्तार के बाद रिटायर हुए गुजरात सीएम के प्रधान सचिव, अब बन सकते हैं राज्यपाल