A
Hindi News गुजरात Rajkot Election Result 2024: राजकोट में पुरुषोत्तम रुपाला VS धनानी परेश, कौन जीता? यहां जानें

Rajkot Election Result 2024: राजकोट में पुरुषोत्तम रुपाला VS धनानी परेश, कौन जीता? यहां जानें

Rajkot lok sabha election result 2024: राजकोट गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर है। यहां से बीजेपी के पुरुषोत्तम रुपाला ने 484260 वोटों से जीत दर्ज की। रुपाला को कुल 857984 वोट मिले।

Parshottambhai Rupala Dhanani Paresh- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajkot Election Result 2024: Parshottambhai Rupala (BJP) Dhanani Paresh (Congress)

Rajkot Election Result 2024: राजकोट: गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरुषोत्म रुपाला और कांग्रेस उम्मीदवार धनानी परेश के बीच सीधा मुकाबला रहा। पुरुषोत्तम रुपाला ने 484260 वोटों से जीत दर्ज की। रुपाला को कुल 857984 वोट मिले। कांग्रेस के धनानी परेश को कुल 373724 वोट मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी राजनीतिक सफर की शुरुआत भी राजकोट से ही की थी। 2001 में जब मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने राजकोट विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। 

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंडरिया मोहनभाई ने 368,407 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 63.00 % वोट शेयर के साथ कुल 758,645 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कगधारा ललितभाई को हराया था। कगधारा ललितभाई को 390,238 वोट (32.62 %) मिले थे। 

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कुंडरिया मोहनभाई नेइस सीट से जीत हासिल की थी। कुंडरिया मोहनभाई को 58.76 % वोट शेयर के साथ 621,524 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार कुंवरजी भाई बावलिया को 375,096 वोट (35.46 %) मिले। कुंडरिया मोहनभाई ने कुंवरजी भाई बावलिया को 246,428 वोटों के अंतर से हराया था।