A
Hindi News गुजरात सूरत के पास रेल हादसा, चलती ट्रेन से अलग हुए दो डिब्बे, बाल-बाल बचे यात्री

सूरत के पास रेल हादसा, चलती ट्रेन से अलग हुए दो डिब्बे, बाल-बाल बचे यात्री

सूरत के पास अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। इससे पहले इटारसी स्टेशन पर सोमवार को रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

सूरत के पास ट्रेन दुर्घटना- India TV Hindi सूरत के पास ट्रेन दुर्घटना

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत के पास एक ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई। इस हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बची। दरअसल, सूरत के पास गुरुवार की सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। डिब्बा अलग होने से यात्री घबरा गए। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। 

पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई जब ट्रेन संख्या- 12932 सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोथंगम यार्ड में पहुंची। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अलग हुए डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया।

घटना के बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ

पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप ट्रेनों को लूप लाइन के माध्यम से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। बाद में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और पूर्वाह्न 11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात बहाल हो गया।

इससे पहले इटारसी स्टेशन पर हादसा 

इससे पहले मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके थर्ड एसी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। संभावित बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार 5 KM से भी कम थी। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को हटाकर इंजन लगाने के बाद रात 9.10 मिनट पर ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। इटारसी जंक्शन पर रेलवे द्वारा ट्रेन के यात्रियों को जलपान परोसा गया। नर्मदापुरम जिले में इटारसी रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन में से एक है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिले PM मोदी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बारामती से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे को दे सकते हैं टिकट