A
Hindi News गुजरात 'प्रोजेक्ट सेतु' मॉड्यूल के एक साल हुए पूरे, प्रगति-G पोर्टल के तहत रजिस्टर 48 फीसदी परियोजनाएं हुईं पूरी

'प्रोजेक्ट सेतु' मॉड्यूल के एक साल हुए पूरे, प्रगति-G पोर्टल के तहत रजिस्टर 48 फीसदी परियोजनाएं हुईं पूरी

सीएम डैशबोर्ड एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लैटफॉर्म है जो राज्य के विकास परियोजनाओं पर निगरानी रखता है और उनका प्रबंधन करता है। इसी कड़ी में पिछले साल यानी 2023 में सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रगति-G पोर्टल को लॉन्च किया था।

Project Setu module completes one year 48 PERCENT of projects registered under Pragati-G portal comp- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में, गुजरात राज्य पारदर्शिता, जिम्मेदारी और नागरिक-केंद्रित पहलों के साथ सुशासन का प्रतीक बन चुका है। इस परिवर्तन में एक प्रमुख पहल है सीएम डैशबोर्ड, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो राज्य के विकास परियोजनाओं और सार्वजनिक सेवाओं की वास्तविक समय में निगरानी और प्रबंधन करता है। सीएम डैशबोर्ड की इसी क्षमता को बढ़ाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले साल यानी 2023 में सुशासन दिवस के दिन प्रगति- G पोर्टल (Pro-Active Governance and Timely Implementation in Gujarat) के तहत “प्रोजेक्ट सेतु” मोड्यूल को लॉन्च किया था। अब प्रोजेक्ट सेतु मोड्यूल को एक साल पूरे होने जा रहे हैं। 

क्या है सीएम डैशबोर्ड के प्रगति- G पोर्टल का “प्रोजेक्ट सेतु” मोड्यूल

राज्य के विभिन्न विभागों के तहत चल रही परियोजनाओं को समय से पूरा करने और उन परियोजनाओं के अमलीकरण में आ रही समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए मुख्यमंत्री के स्तर की निगरानी प्रणाली के तौर पर सीएम डैशबोर्ड के प्रगति- G पोर्टल के अंतर्गत प्रोजेक्ट सेतु मॉड्यूल को लॉन्च किया गया। इस मॉड्यूल के तहत मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अधिकारी स्वयं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की माइक्रो-लेवल मॉनिटरिंग करते हैं। इसके लिए प्रोजक्ट्स के मुद्दों को 10 से अधिक श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है और इसी को आधार बनाकर उनकी विस्तृत समीक्षा की जाती है।

पेपरलेस समीक्षा प्रक्रिया के तहत ₹78,000 करोड़ की परियोजनाओं की गहन समीक्षा

गुजरात सरकार के ‘प्रोजेक्ट सेतु’ ने सिर्फ 1 साल की छोटी सी कार्य अवधि में ₹78,000 करोड़ की लागत वाली 380 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की गहन समीक्षा कर एक नई मिसाल पेश की है। इस प्रक्रिया के तहत 327 मुद्दे सामने आए इसमें 193 समस्याओं का सफल समाधान किया गया, जो लगभग 60% की प्रभावशाली सफलता दर को दर्शाता है। इन समस्याओं के त्वरित समाधान मिलने से इन परियोजनाओं के समय से पूरा होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, ‘प्रोजेक्ट सेतु’ मॉड्यूल के अंतर्गत विभिन्न विभागों की छोटी-बड़ी परियोजनाओं की रिव्यू मीटिंग की सुविधा ने राज्य सरकार की समीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलेस भी बना दिया है। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि निर्णय लेने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।

क्या है सीएम डैशबोर्ड का प्रगति- G पोर्टल

प्रगति- G पोर्टल यानी Pro-Active Governance and Timely Implementation in Gujarat के तहत 5 करोड़ से अधिक लागत वाले प्रोजेक्ट्स की निगरानी की जाती है। इस पोर्टल के अंतर्गत अब तक 7,812 प्रोजेक्ट्स से अधिक परियोजनाएँ रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इनमें से 3,753 प्रोजेक्ट्स यानी कि 48% परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा भी किया जा चुका है, जबकि अन्य प्रोजेक्ट्स विभिन्न चरणों पर काम जारी है। गुजरात सरकार की प्रगति-G पोर्टल और प्रोजेक्ट सेतु पहल न केवल प्रभावी निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करती है, बल्कि राज्य में पारदर्शी और जवाबदेह गवर्नेंस का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। ‘प्रोजेक्ट सेतु’ के जरिए गुजरात सरकार ने तेजी से मुद्दों के समाधान, अंतरविभागीय समन्वय और विकास कार्यों में तेजी को साकार किया है। ‘प्रोजेक्ट सेतु’ की यह सफलता न केवल परियोजनाओं को गति प्रदान कर रही है, बल्कि गुजरात के विकास मॉडल को और सुशासन युक्त बना रही है।