A
Hindi News गुजरात गुजरात के साबरकांठा में ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल को खोलते वक्त विस्फोट, दो की मौत, 2 की हालत नाजुक

गुजरात के साबरकांठा में ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल को खोलते वक्त विस्फोट, दो की मौत, 2 की हालत नाजुक

साबरकांठा के वडाली के वेडा छावनी गांव में पार्सल में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत नाजुक है। मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे हैं।

आनलाइन से आए पार्सल में विस्फोट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आनलाइन से आए पार्सल में विस्फोट

साबरकांठाः गुजरात के साबरकांठा में ऑनलाइन से मंगाए गए पार्सल में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले लोगों की पहचान पिता-पुत्री के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन के जरिए आया हुआ पार्सल को खोलते वक्त फट गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है। 

विस्फोट से पिता-बेटी की मौत

 विस्फोट में घायल लोगों को हिम्मतनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। ब्लास्ट में एक शख्स की दो बेटियां, एक 9 साल की और दूसरी 10 साल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि जितेंद्र हीराभाई वंजारा नाम के शख्स की मौत हो गई। जितेंद्र की बेटी भूमिका वंजारा की भी मौत हो गई।  

होम थिएटर साउंड सिस्टम का दिया था ऑर्डर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साबरकांठा के वडाली तालुका के वेदा छावनी गांव में जीतेंद्रभाई हीराभाई वंजारा के नाम से एक पार्सल आया। उन्होंने होम थिएटर साउंड सिस्टम का ऑर्डर दिया था जो खुलते ही फट गया। विस्फोट में 30 वर्षीय जीतूभाई वंजारा और उनकी 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दो अन्य लड़कियां, शिल्पाबेन विपुलभाई वंजारा और छायाबेन जीतूभाई वंजारा भी गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की रिपोर्ट मिलने पर डीवाईएसपी और जिला एलसीबी सहित वडाली पुलिस का एक काफिला मौके पर पहुंचा और आगे की जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि पार्सल कैसे आया। इसे किसने पहुंचाया और यह कैसे फट गया। जीतूभाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।  

 रिपोर्ट- महेंद्र प्रसाद, साबरकांठा