A
Hindi News गुजरात Gujarat: ONGC के सूरत प्लांट में भीषण धमाके के बाद लगी आग, आसमान छू रही लपटें, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Gujarat: ONGC के सूरत प्लांट में भीषण धमाके के बाद लगी आग, आसमान छू रही लपटें, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनियों में से एक आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ONGC कंपनी के भीतर गैस पाइप लाइन में अचानक धमाके के साथ आग लग गयी है।

<p>Oil and Natural Gas Corporation ONGC Surat plant fire</p>- India TV Hindi Image Source : ANI Oil and Natural Gas Corporation ONGC Surat plant fire

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनियों में से एक आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ONGC के सूरत स्थित प्लांट के भीतर गैस पाइप लाइन में अचानक धमाके के साथ आग लग गयी है। इसी बिच धमाके के साथ आग लग गयी । आग पर काबू पाने के लिए कंपनी की फायर सेफ्टी टीम के साथ सूरत फायर ब्रिगेड ओर दूसरी कंपनियो की मदद ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि देर रात तीन बजकर पांच मिनट पर तीन जोरदार विस्फोटों के बाद संयंत्र के गैस टर्मिनल में आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में किसी अन्य उद्योग को नुकसान नहीं हुआ है।’’ पटेल ने बताया कि ओएनजीसी, सूरत नगर निगम और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के पांच वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संपीड़ित (कम्प्रेस्ड) गैस का दबाव कम किया गया। 

पटेल ने बताया कि जिस गैस टर्मिनल में आग लगी थी, उसकी घेराबंदी कर दी गई है और संयंत्र सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह को ठंडा करने के अभियानों के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। ओएनजीसी ने ट्वीट किया कि हजीरा गैस प्रसंस्कण संयंत्र में आग लग गई। उसने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है। कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।’’ 

जिला प्रशासन ने उन खबरों की पुष्टि नहीं की है, जिनमें कहा जा रहा है कि आग उरण-मुंबई गैस पाइपलाइन के फूटने के कारण लगी। ओएनजीसी ने ट्वीट किया कि हजीरा गैस प्रसंस्कण संयंत्र में आग लग गई। उसने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है। कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।’’ ओएनजीसी ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘आग बुझा दी गई है। सामान्य परिचालन जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।’’ 

बताया जा रहा है कि रात करीब ढाई बजे ongc कंपनी में एक के बाद एक तीन धमाकों की गूंज सुनाई देती है। धमाके की आवाज ongc प्लांट से करीब 4 किमी एरिया तक सुनाई देती है। आग के कारण पूरा आकाश लाल रंग में तब्दील हो जाता है। कंपनी की तरफ से अबतक कोई खुलासा नही हुआ है के आग किस कारण से लगी है। कोई हताहत होने की बात भी आबि सामने नही आई है।