A
Hindi News गुजरात केजरीवाल ने गुजरात में किया रोड शो, ‘अहंकारी’ बीजेपी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने गुजरात में किया रोड शो, ‘अहंकारी’ बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 25 साल से राज्य में सत्ता में होने के कारण ‘अहंकार में डूबी’ हुई है।

Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, Arvind Kejriwal Gujarat, Bhagwant Mann Gujarat- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi CM Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann speak to media personnel during their visit to Gandhi Ashram, in Ahmedabad.

Highlights

  • केजरीवाल और भगवंत मान ने लोगों से AAP को गुजरात पर शासन करने के लिए 'एक मौका' देने की अपील की।
  • केजरीवाल और मान के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी और गोपाल इतालिया भी मौजूद थे।
  • केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करना जानते हैं।

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को गुजरात यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी (AAP) को राज्य पर शासन करने के लिए 'एक मौका' देने की अपील की। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी शासित राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देजनर निकोल क्षेत्र में एक मंदिर में खोडियार माता का आशीर्वाद लेने के बाद रथ की तरह सजाए गए एक ट्रक में 2 किलोमीटर का रोड शो किया।

‘हमें राजनीति नहीं करनी, भ्रष्टाचार को खत्म करना है’
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘तिरंगा गौरव यात्रा’ नामक रोडशो से पहले कहा कि भारतीय जनता पार्टी 25 साल से राज्य में सत्ता में होने के कारण ‘अहंकार में डूबी’ हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को उनकी पार्टी को ‘एक मौका’ देना चाहिये। केजरीवाल और मान के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी और गोपाल इतालिया भी मौजूद थे। मान ने कहा, ‘दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात की तैयारी।’ केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करना जानते हैं।

’25 साल के शासन ने बीजेपी को अहंकारी बना दिया’
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म किया, पंजाब में भगवंत मान ने दस दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। 25 साल के शासन के बाद, वे अहंकार से भरे हुए हैं। आप को मौका दें, जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दिया।’ दोनों नेताओं ने सुबह साबरमती के गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी दो दिवसीय अहमदाबाद यात्रा की शुरुआत की। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आप कार्यकर्ता व समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े थे, उनमें से कई ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था।