A
Hindi News गुजरात जेल में बंद AAP विधायक के समर्थन में गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल और मान

जेल में बंद AAP विधायक के समर्थन में गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल और मान

वन विभाग के कर्मियों को धमकाने और हवा में गोली चलाने के लिए AAP के विधायक चैतर वसावा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आप विधायक ने 14 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था।

arvind kejriwal bhagwant mann- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जेल में बंद आम आदमी पार्टी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा के समर्थन में 7 जनवरी को गुजरात के नर्मदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 'आप' के गुजरात प्रभारी संदीप पाठक ने बताया, ''केजरीवाल और मान गुजरात का दौरा करेंगे और वसावा के विधानसभा क्षेत्र डेडियापाडा में एक जनसभा में शामिल होंगे।''

आप विधायक ने किया था सरेंडर

वन विभाग के कर्मियों को धमकाने और हवा में गोली चलाने के लिए वसावा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आप विधायक ने 14 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। मामला दर्ज होने के बाद वसावा ने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जेल में बंद हैं।

'AAP विधायकों को तोड़ने के लिए मेहनत कर रही बीजेपी'

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत यहां पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद पाठक ने कहा, ''क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और वसावा के समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।'' पाठक ने आरोप लगाया कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछते हैं या नारे लगाते हैं, उन्हें या तो सस्पेंड कर दिया जाता है या गिरफ्तार कर लिया जाता है। पाठक ने कहा, ''जब से आप के 5 विधायक गुजरात में विधानसभा चुनाव जीते हैं, तब से भाजपा उन्हें पार्टी से तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। विसावदर के लोगों ने 'आप' को वोट दिया था और जब भी चुनाव होंगे, पार्टी फिर से जीतेगी।''

यह भी पढ़ें-