अहमदाबाद: बेहतर उपचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए मशहूर केडी अस्पताल यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित CORI सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली के रूप में आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाया है। केडी अस्पताल के प्रबंधन निदेशक डॉ. अदित देसाई ने इस सिस्टम के बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जानकारी दी।
सिस्टम के बारे में बताते हुए डॉ. अदित देसाई ने जॉनसन से कहा, ‘हम CORI सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल करके अपने रोगियों का इलाज करने के लिए तैयार हैं। इसकी मदद से, सर्जन कंप्यूटर-सहायता प्राप्त तकनीक के साथ पूरे घुटने के प्रत्यारोपण को आकार देने और सही स्थिति में लाने में सक्षम होगा, जिससे प्रक्रिया की सफलता और सटीकता में और वृद्धि होगी।’
अहमदाबाद के केडी अस्पताल में सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा ने विस्तार से बताते हए कहा, ‘कंप्यूटर का इस्तेमाल रोगी के घुटने के यूनिक शेप और मोशन के बारे में जानकारी पाने के लिए किया जाता है ताकि पूरी प्रक्रिया की प्लानिंग की जा सके। CORI सर्जिकल सिस्टम द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के साथ-साथ प्लानिंग और प्रिसिजन की अतिरिक्त कवायद का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि पूरी प्रक्रिया ठीक उसी तरह से संपन्न हो जैसा कि सर्जन चाहता है।’
आधुनिक रोबोटिक दृष्टिकोण के साथ इंसान और मशीन के बीच का यह तालमेल मरीज के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह टिशू ट्रॉमा को कम करेगा, ब्लड लॉस कम होगा और सर्जरी के दौरान एम्बोलिज्म की संभावना भी कम होगी जिसके चलते वे ऑपरेशन के बाद काफी जल्दी पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। केडी अस्पताल (कुसुम धीरजलाल अस्पताल) 6 एकड़ में फैला 300 से भी ज्यादा बेड का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो 6 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है।