A
Hindi News गुजरात जूनागढ़ सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो कारों के बीच टक्कर का नजारा देख सन्न रह जाएगा दिमाग

जूनागढ़ सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो कारों के बीच टक्कर का नजारा देख सन्न रह जाएगा दिमाग

हादसा सोमनाथ-जेतपुर हाईवे पर हुआ। सोमनाथ की ओर जा रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी कार डिवाइडर पार कर गलत साइड में चली गई। इसी बीच सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई।

Accident- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हादसे के बाद झोपड़ी में आग लग गई

गुजरात के जूनागढ़ में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यहां दो कारें तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं और एक कार में बैठे सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार में सवार दो लोगों की जान चली गई। एक कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था। ऐसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।

हादसा मालिया हटिना के पास हुई। यहां कार की टक्कर से गैस की बोतल फूट गई और बगल की झोपड़ी में आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 कैसे हुआ हादसा?

हादसा सोमनाथ-जेतपुर हाईवे पर हुआ। सोमनाथ की ओर जा रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी कार डिवाइडर पार कर गलत साइड में चली गई। इसी बीच सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरू तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की जांच एफएसएल टीम से कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोग परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। हादसा सोमवार सुबह लगभग आठ बजे हुआ।

इन लोगों की गई जान

  • वीनू देवशी वाला
  • निकुल विक्रम कुवाडिया 
  • रजनीकांत मुगरा 
  • राजू कांजी चला गया
  • धरम विजय गोरे
  • अक्षर दवे
  • राजू कांजी भूटान 

मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

खेड़ा जिले में एक राजमार्ग पर एक कार ‘डिवाइडर’ पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक ‘कंटेनर’ ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हुए थे। यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बिलोदरा गांव के पास उस समय हुई जब यह परिवार राजस्थान में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से सूरत लौट रहा था। एक टायर फट जाने पर चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा तथा वह (कार) अनियंत्रित होकर ‘डिवाइडर’ पार कर गयी एवं सड़क की दूसरी तरफ विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में सूरत निवासी महिला, सुबेतीदेवी (71) के साथ ही दलपत पुरोहित (37) तथा दिनेश पुरोहित (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को नाडियाड शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(जूनागढ़ से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)