A
Hindi News गुजरात जेपी नड्डा ने राजकोट से की 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, महात्मा गांधी और सरदार पटेल को किया याद

जेपी नड्डा ने राजकोट से की 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, महात्मा गांधी और सरदार पटेल को किया याद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के राजकोट में केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि लाखों परिवारों ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया है।

JP Nadda, JP Nadda Har Ghar Tiranga, Har Ghar Tiranga- India TV Hindi Image Source : X.COM/JPNADDA राजकोट में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत के दौरान जेपी नड्डा।

राजकोट: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को गुजरात के राजकोट में केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की। नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने का सौभाग्य राजकोट से मिला है। हर घर तिरंगा यात्रा का क्रम 15 अगस्त तक चलेगा। मैं युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं ये आजादी आसानी से नहीं मिली है। हजारों नौजवानों ने जीवन का बलिदान दिया है और लाखों परिवारों ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया है।’

‘आजादी में गुजरात का बहुत बड़ा योगदान रहा है’

नड्डा ने कहा, ‘आज हम तिरंगा यात्रा में निकले हैं। हर जगह हमें तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है। आज हमें आजादी की लड़ाई के साथ-साथ वो कालखंड भी याद आता है, जब हम उस कालखंड की बात करते हैं, तो हमें ये याद रखना चाहिए कि आज के आजाद भारत की तस्वीर को स्थापित करने में गुजरात का बहुत बड़ा योगदान रहा है।’ जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘ये देश कभी भी महात्मा गांधी के योगदान को भुला नहीं सकता। ये हमारा सौभाग्य है कि महात्मा गांधी का संबंध भी गुजरात की इस पवित्र भूमि से ही था।’

‘562 रियासतों को जोड़ना आसान काम नहीं था’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘आज के दिन हम सरदार वल्लभ भाई पटेल को नहीं भूल सकते। आजादी के समय यह देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था। उन्हें जोड़ना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन इसी गुजरात की मिट्टी से पैदा हुए भारत के लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर 562 रियासतों को एक साथ जोड़कर 'मेरा भारत महान' बनाया। ये हमारा सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबंध भी इस पवित्र माटी से जुड़ता है। उन्होंने इस देश को अमृतकाल से लेकर विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्प लिया है।’ (IANS)