A
Hindi News गुजरात पाकिस्तानी आकाओं की शह पर दी जा रही हिंदू नेताओं को धमकी? गुजरात पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़

पाकिस्तानी आकाओं की शह पर दी जा रही हिंदू नेताओं को धमकी? गुजरात पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़

हिंदूवादी नेताओं को धमकी देने के आरोप में चार मई को जिले के कथोर गांव से मौलवी सोहेल अबुबक्र तिमोल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद कई राज्यों में गिरफ्तारी की है।

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़। - India TV Hindi Image Source : PTI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़।

गुजरात पुलिस ने हाल ही में कई हिंदूवादी नेताओं को धमकी देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ने जानकारी दी है कि ये तीनों लोग पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे और हवाला के माध्यम से धन प्राप्त करते थे। हाल ही में सूरत पुलिस ने उपदेश राणा की हत्या की साजिश रचने और भाजपा के तेलंगाना से विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा सहित कई अन्य हिंदूवादी नेताओं को धमकी देने के आरोप में मौलवी सोहेल अबुबक्र तिमोल को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने बिहार और महाराष्ट्र से भी लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बिहार और यूपी से भी गिरफ्तारी

सूरत पुलिस कमीश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया है कि मई के पहले सप्ताह में, हमने सूरत जिले से एक मौलवी सोहेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान, हमें उस पूरे मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली, जिससे वह जुड़ा हुआ था। सोहेल से हमने दो वोटर कार्ड बरामद किए गए। उसके पास दो जन्म प्रमाण पत्र थे- एक सूरत का और दूसरा महाराष्ट्र के नवापुरा का। एक अन्य आरोपी शेहनाज को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह नेपाल से एक फोन नंबर का उपयोग करके काम करता था उसका ठिकाना मुजफ्फरपुर में था। पुलिस ने बताया है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते ने जिया उल हक नाम के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो उसी मॉड्यूल का हिस्सा था और उसे पाकिस्तान में बैठे उसके आका से आदेश मिला था।

17 वर्चुअल नंबर और 42 ईमेल आईडी 

पुलिस ने बताया है कि शेहनाज पहले नेपाल में रहता था। वह एक मोबाइल सेट से 17 वर्चुअल नंबर चलाता था। यहां तक ​​कि उसके पास 42 ईमेल आईडी भी थीं, जिसका इस्तेमाल उसने लोगों को धमकी देने के लिए किया था। पुलिस के मुताबिक, इस आरोपी के पास भारतीय आधार कार्ड तो है ही साथ ही इसने नेपाल की नागरिकता भी ले रखी है।

महाराष्ट्र में भी आरोपी गिरफ्तार हुआ

पुलिस ने बताया है कि एक अन्य शख्स रजा को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया गया है। उसने तुरंत ही अपना मोबाइल नष्ट कर दिया। लेकिन पुलिस कुछ जानकारी हासिल करने में सफल रही और डेटा प्राप्त करने के लिए एफएसएल से मदद लेने की कोशिश कर रही है। उसने अपने हैंडलर डागर द्वारा उपलब्ध कराए गए पाकिस्तान नंबर का इस्तेमाल किया था। 

येे भी पढे़ंसूरतः फैक्ट्री में कारीगर की करंट लगने से मौत के बाद बवाल, रोड पर उतरे अन्य कंपनियों के कर्मचारी

बेटी ने कराई 75 साल के पिता की शादी, चुनी इस उम्र की दुल्हन; पूरे इलाके में हो रही है चर्चा