A
Hindi News गुजरात गुजरात के कांडला स्पेशियल इकोनॉमिक जोन में हैंड ग्रेनेड मिला, जांच में सामने आया ये बड़ा अपडेट

गुजरात के कांडला स्पेशियल इकोनॉमिक जोन में हैंड ग्रेनेड मिला, जांच में सामने आया ये बड़ा अपडेट

जांच में सामने आया है कि हैंड ग्रेनेड विदेश से आयात हुए एक वेस्ट कन्साइनमेंट में से मिला है। जांच के लिए पूर्व कच्छ एसपी और पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा है।

कांडला स्पेशियल इकोनॉमिक जोन में हैंड ग्रेनेड मिला- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कांडला स्पेशियल इकोनॉमिक जोन में हैंड ग्रेनेड मिला

कच्छ: गुजरात के कांडला स्पेशियल इकोनॉमिक जोन में हैंड ग्रेनेड मिला है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये हैंड ग्रेनेड अमेरिका सेना का होने की आशंका जताई गई है। जांच में सामने आया है कि हैंड ग्रेनेड विदेश से आयात हुए एक वेस्ट कन्साइनमेंट में से मिला है।  

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार, कांडला बंदरगाह के विशेष आर्थिक क्षेत्र  में हथगोले मिलने की सूचना के बाद पूर्वी कच्छ एसपी और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी कि आखिर यह ग्रेनेड कांडला एसईजेड में कैसे आया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हैंड ग्रेनेड अमेरिकी सेना का माना जा रहा है।  कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब माल की छंटाई की जा रही थी। उन्होंने कहा, "हथगोला विस्फोट योग्य नहीं है और प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी सेना का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

राजकोट में 10 लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया शख्स

उधर, राजकोट में एक व्यक्ति से कथित रूप से 10 लाख रूपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए एक बिचौलिये के पकड़े जाने के बाद मुंबई के एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुजरात के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने बताया कि यह बिचौलिया उक्त पुलिसकर्मी की तरफ से रिश्वत ले रहा था। उसने बताया कि मुंबई के मटुंगा थाने के निरीक्षक दिगंबर पागर के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी। एसीबी ने बताया कि पागर ने मटुंगा थानाक्षेत्र में हुए एक अपराध के सिलसिले में राजकोट के एक व्यक्ति को अपना बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजा था। 

एसीबी ने कहा कि पुलिस निरीक्षक की ओर से बिचौलिये जायमिन सावलिया ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और उससे कहा कि उसकी पागर से जान-पहचान है तथा यदि वह चाहता है कि इस नोटिस के बाद उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए और परेशान नहीं किया जाए तो वह उसे 10 लाख रुपये दे दे।  शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था और उसने इसलिए एसीबी से संपर्क किया। ब्यूरो के मुताबिक एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछाया और सावलिया को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।