गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
गुजरात में आज भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश से निचले इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है।
अहमदाबादः पिछले 24 घंटों में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालाता हैं। मौसम विभाग ने पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, जामनगर को छोड़कर पूरे गुजरात के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 29 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। गुजरात में आज और कल 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे पहले भी प्रदेश के कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं।
भारी बारिश का ट्रेनों पर असर
भारी बारिश की वजह से अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा बस सेवाओं पर भी असर पड़ा है। जलजमाव की वजह से सड़कों पर लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
वडोदरा के आवासीय इलाकों में जलभराव
विश्वामित्री नदी के उफान पर होने के कारण वडोदरा के आवासीय इलाकों में जलभराव हो गया है। लगातार भारी बारिश के कारण, अजवा जलाशय और प्रतापपुरा जलाशय से पानी विश्वामित्री नदी में छोड़ा गया, जिससे जलभराव हो गया।
नर्मदा बांध का 23 गेट खोलकर छोड़ा गया 3.95 लाख क्यूसेक पानी
नर्मदा बांध के अपस्ट्रीम में लगातार हो रही बारिश और ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अपस्ट्रीम से पानी की आवक लगातार बढ़ने के कारण सोमवार दोपहर एक बजे आठ और गेट खोले गए। इस प्रकार अब तक 2.2 मीटर के 23 गेट खोले गए। इससे बांध के निचले क्षेत्र में 3.95 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है। वर्तमान में नर्मदा बांध के अपस्ट्रीम में 368475 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसलिए रिवर बेड पावर स्टेशन (आरबीपीएच) की छह मशीनों और सरदार सरोवर बांध के 23 गेटों के संचालन के कारण 3,95,000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।
बारिश से 3 की मौत, 7 लोग लापता
बता दें कि गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए और वर्षाजनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए। सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार सुबह तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जिसके बाद प्रशासन ने कमर कस ली है। आईएमडी द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर सभी कलेक्टर को अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने को कहा गया है।