देश में मानसून में दस्तक दे दी है। अभी मानसून शुरू ही हुआ है कि उसने अपना प्रचंड रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है। गुजरात के कई इलाकों में सुबह मूसलाधार बारिश हुई। इसमें जूनागढ़ के मनावदर में देर रात मूसलाधार बारिश हुई, जहां पिछले 12 घंटों में 8.5 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, सूरत के पलसाना में भी पिछले 24 घंटे में 8.5 इंच बारिश, महुवा में सात इंच, जूनागढ़ के वंथली में साढ़े पांच इंच, द्वारका और बारडोली में 6 - 6 इंच, कुतियाना और ऑलपाड में भी 6 इंच बारिश दर्ज की गई।
सुबह 6 से 8 बजे तक 120 तालुकाओं में बारिश
सौराष्ट्र के कई तालुकाओं में सुबह तेज़ बारिश हुई। इसमें द्वारका के जामखंभालिया में सुबह तीन घंटे में पांच इंच बारिश, सुबह छह बजे से आठ बजे तक विसावदर और कलावड में तीन से तीन इंच बारिश, राजकोट जिले के धोराजी में ढाई इंच और जूनागढ़ के वंथली में ढाई इंच बारिश, राजकोट के उपलेटा और द्वारका के कल्याणपुर में दो घंटे में दो इंच बारिश दर्ज की गई। सुबह 6 से 8 बजे तक 120 तालुका में बारिश हुई।