Gujarat Corona Update: गुजरात में पहली बार डेली नए केस की संख्या 3000 के पार पहुंच गई। गुजरात में सोमवार (5 अप्रैल) को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3160 नए मामले सामने आए वहीं 15 और लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में कोरोना के अब तक के ये एक दिन में सबसे अधिक नए मामले हैं। गुजरात में कोरोन वायरस संक्रण में अबतक कुल 3,21,598 मामले सामने आ चुके हैं।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2028 लोग ठीक होने के बाद राज्य में कोरोने से अबतक कुल 3,00,765 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 16,252 एक्टिव मामले हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 4,581 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में कोरोना के 787, सूरत में 788, वडोदरा में 330 और राजकोट में 311 नए मामले आए हैं।
ये भी पढ़ें:
कोरोना टीकाकरण को लेकर केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला
नक्सलियों को गृहमंत्री अमित शाह का कड़ा संदेश
कोरोना वायरस: लखनऊ में धारा 144 लागू, यूपी में संक्रमण के करीब 4 हजार नए मामले आए
दो जहाजों के बीच जबरदस्त टक्कर, 27 लोगों की मौत
स्कूल के 158 बच्चे-टीचर-स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप