A
Hindi News गुजरात गुजरात में सामने आए कोरोना वायरस के 2,220 नए मरीज, 10 की मौत

गुजरात में सामने आए कोरोना वायरस के 2,220 नए मरीज, 10 की मौत

गुजरात में मंगलवार को 10 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है। वहीं 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं।

Gujarat reports 2,220 COVID-19 cases, 10 deaths; 1,988 recover- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात में मंगलवार को 10 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है।

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को 10 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है। वहीं 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 1988 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है। जिसके बाद 2,88,565 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 12,263 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 147 की हालत नाजुक है। अधिकारी ने बताया, “अहमदाबाद में पांच, सूरत में चार और वडोदरा में एक संक्रमित की मौत हुई है। सूरत में 644 नए मामले आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 613, वडोदरा में 257 और राजकोट में 207 मरीज मिले हैं।”

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि 1,93,968 लोगों को मंगलवार को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जिसके बाद 53,89,349 लोगों को अबतक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जबकि 6,43,855 लोगों को कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक भी दे दी गई है। दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3619 हो गए हैं तथा दो मरीजों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में 169 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3448 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इस बीच भारत में गत 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 की जद में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। इस अवधि में 271 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जिससे देश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि लगातार 20वें दिन भी संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की वजह से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई है जो कुल मामलों का 4.47 प्रतिशत है।

वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 94.19 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है, जबकि देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 29 मार्च तक कुल 24,26,50,025 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 7,85,864 नमूनों की जांच गत सोमवार को की गई। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में मामलों में कुछ कमी सोमवार को होली के दिन जांच में कमी के कारण से हो सकती है। आईसीएमआर के अनुसार रविवार को 9,13,319 नमूनों की जांच की गई थी। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन 271 मरीजों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र से 102, पंजाब से 59, छत्तीसगढ़ के 20 ,कर्नाटक के 16 ,तमिलनाडु के 14 और केरल के 11 मरीज शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 से 1,62,114 मरीजों की जान गई है जिनमें महाराष्ट्र के 54,283, तमिलनाडु के 12,684, कर्नाटक के 12,520, दिल्ली के 11,012, पश्चिम बंगाल के 10,325, उत्तर प्रदेश के 8,790, आंध्र प्रदेश के 7,210 और पंजाब के 6,749 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मौत के 70 प्रतिशत मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो पहले से किसी और बीमारी से पीड़ित थे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम अपने आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें