A
Hindi News गुजरात गुजरात: अंबाजी तीर्थधाम में आज से 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव शुरू होगा

गुजरात: अंबाजी तीर्थधाम में आज से 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव शुरू होगा

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में 51 शक्तिपीठों के प्रतिकृतियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। साथ ही मंदिर के शिखर और कलशों को भी स्वर्णालकृत करने का काम भी शुरू हुआ और आज इसमें इस भव्य लाइट एंड साउंड शो को भी जोड़ा जा रहा है।

Ambaji Temple, Gujarat - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@NIRNAYKAPOOR Ambaji Temple, Gujarat  

Highlights

  • गब्बर पर्वत पर विश्व का सबसे बड़ा माइथोलॉजिकल लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा
  • हिन्दू पुराणों की झांकी को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया गया
  • गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने अंबाजी में 51 शक्तिपीठों के प्रतिकृतियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया था

गुजरात: विश्व प्रसिद्द अंबाजी तीर्थधाम में आज से 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव शुरू होगा। इस अवसर पर गब्बर पर्वत पर विश्व का सबसे बड़ा माइथोलॉजिकल लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा, जिसमें पूरे पर्वत को हाइलाइट किया गया है। इस भव्य शो की पहली झलक देखने लायक है। इस लाइट एंड साउंड शो को 14 करोड़ के खर्च से तैयार किया गया है, जिसमें हिन्दू पुराणों की झांकी को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।  

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में 51 शक्तिपीठों के प्रतिकृतियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। साथ ही मंदिर के शिखर और कलशों को भी स्वर्णालकृत करने का काम भी शुरू हुआ और आज इसमें इस भव्य लाइट एंड साउंड शो को भी जोड़ा जा रहा है।