अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गुजरात सरकार ने राज्य के 8 नगर निगमों में 10 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं कॉलेज और युनिवर्सिटी में जो परीक्षाएं 19 मार्च से निर्धारित की गईं थी उन परीक्षाओं को अब अप्रैल में करवाया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा और पढ़ाई पहले की तरह चालू रहेगी।
24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1276 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए जबकि कुल 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अहमदाबाद में कोरोना के 304 और सूरत में 395 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस के 79.54% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (17 मार्च) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है। देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।