A
Hindi News गुजरात Gujarat News: ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर पीटा, छात्रा पर हमले को लेकर थे नाराज, मामला दर्ज

Gujarat News: ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर पीटा, छात्रा पर हमले को लेकर थे नाराज, मामला दर्ज

Gujarat News: एक अधिकारी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। वीडियो में एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया गया देखा जा सकता है, जिसकी कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • पेड़ से उल्टा लटकाकर व्यक्ति को लोगों ने पीटा
  • छात्रा पर हुए हमले को लेकर थे नाराज
  • वाना गांव में हुई घटना

Gujarat News: गुजरात के पाटन जिले में एक लड़की पर हमला करने को लेकर एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई कर दी गई। मामला सामने आने पर रविवार को 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। वीडियो में एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया गया देखा जा सकता है, जिसकी कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं।

वाना गांव की है घटना
वागडोड थाने के निरीक्षक ए एम चौधरी ने कहा कि घटना 22 जुलाई को सरस्वती तालुका के वाना गांव में हुई थी। उन्होंने बताया कि IPC की धारा 323 और 114 के तहत FIR दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘22 जुलाई को छात्राओं का एक समूह बैठा था, जब जीवनजी ठाकोर नाम के एक व्यक्ति ने 15 साल की एक छात्रा पर बिना किसी उकसावे के धारदार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाने से पहले उसे दंडित करने का फैसला किया। बाद में पुलिस पहुंची और ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि ठाकोर के खिलाफ धारा 324 और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट से जुड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पिता ने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी

इधर अहमदाबाद से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपकी आत्मा तक को कंपा दे। अहमदाबाद के एक कलयुगी बाप ने अपनी ही औलाद को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। एक पिता को ड्रग्स के आदी अपने 21 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने, उसके शरीर के अंगों को काटकर ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी नीलेश जोशी को नेपाल भागते समय पकड़ा गया था और शनिवार रात क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि 20 और 21 जुलाई को शहर में दो जगहों से एक कटा हुआ सिर, हाथ और पैर बरामद किए गए। इन अंगों की जांच के बाद पता चला कि वे एक ही व्यक्ति के थे। अधिकारी ने बताया कि टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलीजेंस के आधार पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जोशी को इस मामले में संदिग्ध माना है। उन्होंने कहा कि जोशी 22 जुलाई को अहमदाबाद से सूरत के लिए बस से निकला था और बाद में नेपाल भागने के प्रयास में गोरखपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राजस्थान के गंगानगर रेलवे स्टेशन पर क्राइम ब्रांच द्वारा साझा की गयी जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया है।