A
Hindi News गुजरात Gujarat News: गुजरात में बोले केजरीवाल, कहा- राज्य ‘डबल इंजन’ नहीं ‘नए इंजन वाली सरकार’ चाहता है

Gujarat News: गुजरात में बोले केजरीवाल, कहा- राज्य ‘डबल इंजन’ नहीं ‘नए इंजन वाली सरकार’ चाहता है

Gujarat News: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के लिए परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह इतने बड़े पैकेज की घोषणा नहीं कर सकते।

File Photo of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI File Photo of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

Highlights

  • एक नई पार्टी, नई विचारधारा को आजमा कर देखें: केजरीवाल
  • 'डबल इंजन बहुत पुराना है, दोनों 40-50 साल पुराने हैं'
  • 'मैं आपके परिवार को 30,000 रुपये का लाभ दूंगा'

Gujarat News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि गुजरात ‘डबल इंजन वाली सरकार’ नहीं बल्कि ‘नए इंजन’ वाली सरकार चाहता है। गुजरात के भावनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर AAP सत्ता में आती है, तो वह पिछले 27 वर्षों में भाजपा नीत सरकार में विभिन्न समुदायों, समूहों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए दर्ज सभी ‘झूठे मामलों’ को प्राथमिकता के आधार पर वापस ले लेगी। 

‘गारंटी’ के जरिए परिवारों को देंगे लाभ

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के लिए परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह इतने बड़े पैकेज की घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन अपनी ‘गारंटी’ के माध्यम से परिवारों को 30,000 रुपये का लाभ सुनिश्चित करेंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘‘वे ‘डबल इंजन की सरकार’ कहते हैं। इस बार गुजरात डबल इंजन नहीं चाहता, वह ‘नया इंजन’ चाहता है। डबल इंजन बहुत पुराना है, दोनों इंजन 40-50 साल पुराने हैं। एक नई पार्टी, नए चेहरे, नई विचारधारा, नई ऊर्जा और एक नया सवेरा नई पार्टी को आजमा कर देंखे, आप इस प्रयास में कुछ भी नहीं गंवाएंगे।’’ 

'एक बार आजमाएं और हमें मौका दें'

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘‘एक बार आजमाएं और हमें मौका दें। मैं यहां एक मौका लेने आया हूं। आपने इन लोगों को 70 साल दिए हैं। इतने साल आपने कांग्रेस को और 27 साल भाजपा को दिए। केजरीवाल को मौका दें। प्रदर्शन नहीं किया तो वोट मांगने नहीं लौटूंगा।’’ केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव के दौरान भाजपा के ‘बड़े नेताओं’ को गुजरात आते हुए और 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते देख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दोस्तों मेरे पास 30,000 करोड़ रुपये नहीं हैं। मैं आपके लिए पैकेज की घोषणा नहीं कर सकता। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हम जीतते हैं, तो मैं आपके परिवार को 30,000 रुपये का लाभ दूंगा।’’

'महंगाई कम करने का किया वादा'

केजरीवाल ने मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली, रोजगार सृजन और बेरोजगारी भत्ता जैसी 'आप' की ‘गारंटी’ को दोहराया। उन्होंने दिल्ली की तरह गुजरात में भी महंगाई कम करने का वादा किया। केजरीवाल ने ‘केंद्र द्वारा किए गए सर्वेक्षण’ का हवाला देते हुए दावा किया कि गुजरात में महंगाई देश में सबसे ज्यादा है और दिल्ली से दोगुनी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप एक ईमानदार पार्टी को वोट देते हैं, तो हम गुजरात में हर चीज की कीमत कम कर देंगे जैसे हमने दिल्ली में किया है।’’