Gujarat News: गुजरात के वाव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गेनिबेन ठाकोर ने शुक्रवार को आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशान करने या हिरासत में लेने पर पुलिसकर्मियों की उंगलियां काटने की धमकी दी है। पिछले दो-तीन सप्ताह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें प्रति माह केवल 7,000 रुपये मानदेय का भुगतान किया जाता है।
नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
गेनिबेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "गुरुवार को, नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं से मैंने मुलाकात की। वहां, मैंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर वे राजनीतिक दबाव में कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं या हिरासत में लेते हैं तो मैं उनकी उंगलियां काट दूंगी। कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की मांग करने का अधिकार है।"
'सत्ताधारी दल के राजनीतिक हितों की रक्षा करती है पुलिस'
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वास्तविक कानून-व्यवस्था के मुद्दों के बारे में कम परेशान है लेकिन यह सत्ताधारी दल के राजनीतिक हितों की रक्षा करती है और नागरिकों या सरकारी कर्मचारियों के किसी भी आंदोलन को कुचल देती है।
भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर से विवादों में आ गई
बता दें कि इस समय कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है। ये यात्रा इस समय केरल में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद केरल में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को फिर शुरू की। वहीं, कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इस बार यह यात्रा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक हरकत की वजह से चर्चा में आई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरन वसूली के आरोप लगे हैं। यह कार्यकर्ता केरल कांग्रेस इकाई से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।
सब्जी दुकानदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धमकाने का आरोप लगाए
बता दें केरल के कोल्लम जिले में एक सब्जी दुकानदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धमकाने का आरोप लगाया है। सब्जी दुकानदार का आरोप है कि कोल्लम में भारत जोड़ो अभियान के लिए कांग्रेस फंड इकट्ठा कर रही है। इसके तहत दो हजार रुपये मांगे गए थे। उसने केवल 500 रुपए ही दिए। जिसके बाद पैसे ना देने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।