A
Hindi News गुजरात Gujarat News: गुजरात में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प, 36 लोग गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प, 36 लोग गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और इस दौरान पथराव भी हुआ।

Representative image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • गुजरात में दो गुटों में झड़प
  • धार्मिक झंडा लगाने को लेकर हुई मारपीट
  • 36 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और इस दौरान पथराव भी हुआ। इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ एक धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों के सामने आपत्ति जताई। 

एक वाहन और एक दुकान क्षतिग्रस्त 

पुलिस उप-निरीक्षक ए आर महिदा ने कहा, ‘‘दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन दंगाइयों ने एक वाहन और एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’ 

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

महिदा ने कहा कि शनिवार देर रात दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 43 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक दोनों समुदायों के 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।