A
Hindi News गुजरात फिर कांपी गुजरात की धरती, कच्छ जिले में इतनी तीव्रता का आया भूकंप

फिर कांपी गुजरात की धरती, कच्छ जिले में इतनी तीव्रता का आया भूकंप

भूकंप सोमवार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था। कच्छ जिले में भूकंप का खतरा अधिक बना रहता है और नियमित रूप से यहां हल्के झटके महसूस किए जाते हैं।

गुजरात में आया भूकंप- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO गुजरात में आया भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कच्छ में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ISR के मुताबिक, भूकंप सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था। कच्छ जिले में भूकंप का खतरा अधिक बना रहता है और नियमित रूप से यहां हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। 

इससे पहले राजकोट में भूकंप

वहीं, रविवार को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी। NCS ने ट्वीट किया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले हफ्ते गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप की मार झेलता रहा है राज्य

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के मुताबिक, राज्य अक्सर भूकंप की मार झेलता रहा है। साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में यहां भीषण भूकंप महसूस किए गए थे। वर्ष 2001 में कच्छ में आया भूकंप, भारत में पिछली दो शताब्दियों का दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इसमें 13,800 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और अन्य 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

यह भी पढे़ं- 

पंजाब में आज भी नहीं खुलेगा इंटरनेट, अमृतपाल पर एक और FIR, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

दुनिया से भीख मांगने वाले पाकिस्तान में 1996 के बाद होगा कुछ ऐसा कि आग बबूला हो जाएंगे आम लोग