A
Hindi News गुजरात गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग, चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम से शुरुआत

गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग, चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम से शुरुआत

गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि वह मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की कोर्ट से लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था शुरू करेगा।

Gujarat High court- India TV Hindi Image Source : FILE गुजरात हाईकोर्ट 

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि वह मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की कोर्ट से लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था शुरू कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष होनेवाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग होगी और इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

इस संदर्भ में हाईको्ट की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है जिसमें हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का उल्लेख किया है। इस फैसले में कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अदालतों की सुनवाई देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। 

हाईकोर्ट की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में निरमा विश्वविद्यालय के लॉ छात्र पृथ्‍वीराज सिंह जाला की उस जनहित याचिका का भी उल्लेख है जिसमें  कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट से निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया था। पृथ्‍वीराज सिंह जाला ने न्‍याय तक सबकी पहुंच और ओपन कोर्ट के सिद्धांतों का हवाला दिया था।