अहमदाबाद: गुजरात में आयोजित हुई हेड क्लर्क की परीक्षा (Gujarat Head clerk Exam) को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है। माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड से चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हेड क्लर्क परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है।
बता दें कि, हेड क्लर्क की परीक्षा पेपर लीक मामले में अबतक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में अभी और जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक 30 लाख रुपए भी रिकवर किए हैं। वहीं, इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। प्रिंटिंग प्रेस के सभी आरोपी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि, हेड क्लर्क एग्जाम का पेपर जिन 70 लोगों के पास पहले से ही मौजूद था, उन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। रद्द हुए हेड क्लर्क एग्जाम को अब मार्च महीने में आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच किसी भी कैंडिडेट की आयु ज्यादा हो जाती है तो उन्हें भी योग्य माना जाएगा।