Gujarat: गुजरात में नवरात्रि के त्यौहार की धूम है। लेकिन इस दौरान असामाजिक तत्व खुराफात करने से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार देर रात खेड़ा के उंधेला गांव में सोमवार रात नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव हो गया। इस पथराव में 6 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
पथराव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले के बारे में बताते हुए खेड़ा के DSP राजेश ने कहा कि, "पथराव करने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नाम सामने आए हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि इन्हीं दोनों के नेतृत्व में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
दंगा भड़कने की आशंका के चलते फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर
दोनों पक्षों के बीच दोबारा से बवाल होने या दंगा भड़कने की आशंका के चलते फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही इलाके में रुटीन गश्त को बढ़ा दिया गया है। पुलिस पार्टी ने क्षेत्र में फ्लैगमार्च कर लोगों को चेतावनी दी है कि किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।