A
Hindi News गुजरात Gujarat Election: गहलोत बोले- AAP दौड़ में नहीं, असली मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच

Gujarat Election: गहलोत बोले- AAP दौड़ में नहीं, असली मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच

Gujarat Election: साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने का विश्वास जताते हुए अशोक गहलोत ने भाजपा पर प्रहार किया और कहा कि लोग बहु प्रचारित विकास के ‘गुजरात मॉडल’ का खोखलापन अब समझ गए हैं।

Ashok Gehlot- India TV Hindi Image Source : PTI Ashok Gehlot

Highlights

  • इस साल के अंत में होने वाले हैं गुजरात विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस गुजरात में बहुत मजबूत, हम इस बार कड़ी टक्कर देंगे- गहलोत
  • अरविंद केजरीवाल बार-बार कर रहे हैं गुजरात की यात्रा

Gujarat Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के चुनावी परिदृश्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री को बुधवार को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की और दावा किया कि असली मुकाबला कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच होगा। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने का विश्वास जताते हुए उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया और कहा कि लोग बहु प्रचारित विकास के ‘गुजरात मॉडल’ का खोखलापन अब समझ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मॉडल अब बेनकाब हो गया है और लोग अब कांग्रेस को एक मौका देना चाहते हैं।’’

'कांग्रेस अगली सरकार बनाती है तो इससे आश्चर्य नहीं होगा'
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक ने कहा, ‘‘हम गुजरात में आप के प्रवेश करने से चिंतित नहीं हैं। उसके आने पर भी असली मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होगा। कांग्रेस गुजरात में बहुत मजबूत हैं और हम इस बार कड़ी टक्कर देंगे। कांग्रेस यदि अगली सरकार बनाती है तो इससे मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’

गुजरात की बार-बार यात्रा कर रहे हैं केजरीवाल
उल्लेखनीय है कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात की बार-बार यात्रा कर रहे हैं और चुनाव पूर्व घोषणाएं कर रहे हैं। गहलोत बुधवार से गुजरात की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं जिस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। गहलोत ने यहां पार्टी के उत्तर गुजरात क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली बार (2017 में) हम गुजरात में महज कुछ सीटों से बहुमत का आंकड़ा नहीं प्राप्त कर सके थे। इस बार हम कड़ी टक्कर देंगे और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।’’

गुजरात में ड्रग्स जब्त किए जाने की हालिया घटनाओं पर गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी की जन्मस्थली होने के बावजूद गुजरात में शराब (जिसे निर्मित करना और बिक्री करना निषिद्ध है) और मादक पदार्थ भाजपा शासित राज्य में खुलेआम उपलब्ध है।