A
Hindi News गुजरात गुजरात के पूर्व गृहमंत्री विपुल चौधरी को 7 साल की सजा को कोर्ट ने किया निलंबित, दी जमानत

गुजरात के पूर्व गृहमंत्री विपुल चौधरी को 7 साल की सजा को कोर्ट ने किया निलंबित, दी जमानत

गुजरात राज्य के गृह मंत्री रह चुके विपुल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं। 55 साल के विपुल चौधरी गुजरात डेयरी राजनीति के बड़े और महत्वपूर्ण चेहरों में शामिल हैं।

vipul choudhary - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO गुजरात के पूर्व मंत्री विपुल चौधरी

अहमदाबाद: गुजरात के मेहसाणा शहर की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक मामले में राज्य के पूर्व मंत्री एवं दूधसागर डेयरी के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी की सात साल की सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी। यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले हफ्ते विपुल चौधरी और 14 अन्य को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) के तहत दोषी ठहराया था और उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई थी।

दूधसागर डेयरी को 22.50 करोड़ का नुकसान
विपुल चौधरी पर आरोप है कि उनकी धोखाधड़ी की वजह से 2014 में दूधसागर डेयरी को 22.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मेहसाणा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी.एम. पवार ने विपुल चौधरी और अन्य की ओर से दायर अपील पर सुनवाई करते हुए, शुक्रवार को निचली अदालत की सजा को निलंबित कर दिया और पूर्व मंत्री तथा 14 अन्य लोगों को जमानत दे दी।

पूर्व CM के करीबी हैं विपुल चौधरी
गुजरात राज्य के गृह मंत्री रह चुके विपुल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं। 55 साल के विपुल चौधरी गुजरात डेयरी राजनीति के बड़े और महत्वपूर्ण चेहरों में शामिल हैं। साथ ही उत्तर गुजरात में चौधरी समाज के भी बड़े नेता माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-