A
Hindi News गुजरात गुजरात: 'बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू, वह आदिवासी समाज के खिलाफ', भरूच में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल

गुजरात: 'बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू, वह आदिवासी समाज के खिलाफ', भरूच में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल

गुजरात के भरूच में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी आदिवासी समाज के खिलाफ है। पिछले 30 साल में बीजेपी ने आदिवासी समाज को कुछ नहीं दिया।'

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : ARVIND KEJRIWAL/TWITTER अरविंद केजरीवाल

भरूच: गुजरात के भरूच में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी आदिवासी समाज के खिलाफ है। पिछले 30 साल में बीजेपी ने आदिवासी समाज को कुछ नहीं दिया। 

केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम सारा काम काज छोड़कर आप लोगों से मिलने आए हैं। कल हम जेल में चैतर वसावा से मिलने जाएंगे। आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार किया गया। चैतर वसावा हमारे छोटे भाई जैसा है। आम आदमी पार्टी हमारा एक परिवार है। लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात से है कि चैतर वसावा की पत्नी को भी इन लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी है, लेकिन हमारे समाज की बहू है। इन लोगों ने हमारे समाज की बहू को गिरफ्तार किया है। ये पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है। मैं आप लोगों से पूछना चाहता कि क्या इस अपमान का बदला लोगे या नहीं?'

केजरीवाल ने कहा, 'पुराने जमाने में डाकू होते थे, उन डाकुओं का भी ईमान धर्म होता था। किसी गांव में डाका मारने जाते थे तो उस गांव की बहन बेटियों को नहीं छेड़ते थे। बीजेपी वाले तो डाकुओं से भी बदतर हैं। इन्होंने हमारी बहू को गिरफ्तार करके पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है।'

भरूच में बोलने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया

भरूच में बोलने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं। उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फ़र्ज़ी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है। आज मैं और भगवंत मान जी गुजरात जा रहे हैं। उनके इलाक़े में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे।'

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कहा- रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाया जाए

यूपी: CM योगी को इस तरह बच्चे खिलाते नहीं देखा होगा! सामने आया VIDEO