अहमदाबाद: पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। लेकिन, इस बीच गुजरात से एक राहत देने वाली जानकारी सामने आई है। यहां बीते चार दिनों से लगातार नए कोरोना मरीजों के मुकाबले ठीक होने लागों की संख्या ज्यादा रह रही है। शनिवार को चौथे दिन ऐसा हुआ है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 11892 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि कुल 14737 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो गए। हालांकि, इस दौरान 119 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से हार गए, उनकी मौत होई।