अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 376 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15205 हो गई। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 23 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 938 हो गई। यहां कुल 7547 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इनमें से 410 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में अहमदाबाद जिला है। राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में से 11097 संक्रमित अहमदाबाद में ही हैं। इतना ही नहीं, राज्य के भीतर अहमदाबाद में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी यहां सबसे ज्यादा है। अहमदाबाद में बुधवार तक कुल 764 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 19 लोगों की मौत बुधवार को ही हुई है। यहां कुल 4949 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं, अहमदाबद के सरकारी अस्पताल ने बुधवार को कहा कि उसने 75 ‘धमन-1’ वेंटिलेटर को उन्नत किया है, जिनमें से 15 का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है। उसे गुजरात सरकार से मिले इन वेंटिलेटर को लेकर हाल ही में काफी विवाद भी हुआ था।
कांग्रेस ने इन वेंटिलेटर की क्षमताओं पर सवाल उठाए थे, जिसके कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ एम एम प्रभाकर ने कहा कि सरकारी अस्पताल को ऐसे 100 वेंटिलेटर मिले थे, जिनमें से 75 को नए उपकरणों और प्रणालियों के साथ उन्नत किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘100 ‘धमन-1’ वेंटिलेटर में से 75 को उन्नत किया गया है। इनमें से 15 का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिए किया जा रहा है।’’ अभी करीब 800 कोविड-19 मरीजों का यहां इलाज जारी है।