A
Hindi News गुजरात BJP नेता की हत्या के लिए अहमदाबाद पहुंचा था छोटा शकील का शार्प शूटर! गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा

BJP नेता की हत्या के लिए अहमदाबाद पहुंचा था छोटा शकील का शार्प शूटर! गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा

गुजरात आतंकरोधी दस्ता (एटीएस) ने अहमदाबाद से छोटा शकील के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस की टीम पर ऑपरेशन के दौरान फायरिंग भी की गयी।

Gujarat ATS arrests Chhota Shakeel sharp shooter in Ahmedabad- India TV Hindi Image Source : FILE Gujarat ATS arrests Chhota Shakeel sharp shooter in Ahmedabad

अहमदाबाद: गुजरात आतंकरोधी दस्ता (एटीएस) ने अहमदाबाद से छोटा शकील के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस की टीम पर ऑपरेशन के दौरान फायरिंग भी की गयी। बताया जा रहा है कि ये शार्प शूटर बीजेपी के किसी बड़े नेता की हत्या के मकसद से अहमदाबाद पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हत्या के लिए सुपारी सीमा पार ली गयी थी। एक शार्प शूटर पकड़ा गया, वहीं दूसरा फरार होने में कामयाब रहा।