गुजरात विधानसभा चुनाव: अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड तब भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे?
दूसरे चरण में आज सोमवार को 93 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसके लिए कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.51 करोड़ मतदाता करेंगे। जिसमें से 1.29 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे तो वहीं 1.22 करोड़ महिला मतदाता होंगी।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। यहां गुजरात में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इससे पहले 1 दिसंबर को 99 सीटों पर वोटिंग हुई थी। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 99 पर औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
आज सोमवार को प्रदेश 14 जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर में मतदान हो रहा है। यहां के वोटर शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप मतदान कर सकते हैं। आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए। ऐसे में पहले आप चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? यहां आप जान सकेंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं?
मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के इलेक्टोरल सर्च पेज https://electoralsearch.in पर जाएं।
- पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा- ईपीआईसी नंबर और विवरण द्वारा खोज।
- विवरण द्वारा खोज वाले ऑप्शन पर जाकर अपना नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करें।
- जानकारी में लॉग इन करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करना होगा।
- सर्च करने का दूसरा विकल्प अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करना है और अपने विवरण की तलाश करना है। इस प्रक्रिया में आपको अपना ईपीआईसी नंबर और राज्य दर्ज करना होता है।
- इन दोनों विकल्पों के लिए आपको अंत में कैप्चा कोड डालकर वेबसाइट पर इस जानकारी को सबमिट करना होगा।
- एक बार यह जानकारी पूरी हो जाने के बाद वेबपेज आपको मतदाता पंजीकरण विवरण दिखाएगा। जहां से आप चेक कर सकते हैं।
- SMS के जरिए चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए आपको मोबाइल मैसेज सेक्शन में EPIC टाइप करना होगा।
- अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें।
- इस एसएमएस को 9211728082 या 1950 पर भेजें।
- आपका मतदान केंद्र नंबर और नाम आपकी फोन स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपको 'कोई रिकॉर्ड नहीं मिला' उत्तर प्राप्त होगा।
अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम है तो आप इन दस्तावेजों को दिखाकर वोट डाल सकते हैं।
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. अगर आप केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।
4. PAN कार्ड
5. आधार कार्ड
6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी पासबुक।
7. मनरेगा जॉब कार्ड।
8. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।
9. पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो।
10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
11. MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचानपत्र।
12. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी विशिष्ट विकलांगता आईडी (UDID) कार्ड।
इन सभी में से कोई एक पहचान पत्र दिखाने पर आप वोट दे सकेंगे।