Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 2270 नए मामले आए, 8 और मरीजों की मौत
गुजरात में रविवार (28 मार्च) को पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2270 नए मामले सामने आए जबकि कुल 8 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 615, सूरत में 775, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात। गुजरात में रविवार (28 मार्च) को पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2270 नए मामले सामने आए जबकि कुल 8 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 615, सूरत में 775, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो राज्य सरकार ने सख्ती भी बढ़ा दी है।
गुजरात में रविवार (28 मार्च) को कोविड-19 के 2270 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4492 हो गई है। विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि दिन में 1605 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,84,846 पर पहुंच गई है। वहीं कुल मामले 3,00,866 हो गए हैं।
गुजरात में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.68 प्रतिशत है। उसने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,528 है। आठ मौतों में से अहमदाबाद और राजकोट में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ा जबकि सूरत में तीन और वडोदरा में एक संक्रमित की जान गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 775 मामले सूरत में आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 615, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 मामले आए हैं।
गुजरात में कुल 51,95,363 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। विभाग ने बताया कि 6,29,222 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है। उसमें बताया गया है कि रविवार को 1,36,737 लोगों को टीका लगाया गया है। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 3585 पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि दिन में 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3430 हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 153 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि मृतक संख्या दो पर स्थिर है।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने शनिवार को कहा कि 1 अप्रैल से अन्य राज्यों से गुजरात में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोविड नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा, रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
आईआईएम अहमदाबाद में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण के 45 मामले सामने आए
गुजरात स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में संस्थान के छात्रों, फैकल्टी एवं अन्य कर्मचारियों को मिलाकर 45 मामले सामने आ चुके हैं। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 मार्च से संस्थान के 45 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 44 पृथक-वास में हैं।
संस्थान के मुताबिक, इन 44 लोगों में 31 छात्र, एक संकाय सदस्य और 12 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इसके मुताबिक, आठ सितंबर 2020 से अब तक 172 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आईआईएम-ए में मार्च के दूसरे सप्ताह में एक छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संस्थान परिसर में सामने आए मामलों में अधिकतर बिना लक्षण वाले मरीज हैं।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में होगा 'खेला'? अमित शाह से मिले शरद पवार, संजय राउत ने कही ये बड़ी बात
स्कूल ने सूखे पेड़ को छह फुट की पेंसिल में किया तब्दील