अहमदाबाद। गुजरात में आज रविवार (26 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,110 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 55,822 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 21 और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,326 हो गई है। संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 40,365 हो गई जबकि 753 मरीजों को आज दिनभर में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर अब 72.31 प्रतिशत हो गई है। राज्य में रविवार को 21,708 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक कुल 6,42,370 लोगों की जांच की जा चुकी है। आज कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले 299 सूरत में सामने आए हैं वहीं वडोदरा में 92 और राजकोट में 72 नए मामले सामने आए हैं।
अहमदाबाद में कोविड-19 के 163 नए मामले
गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 163 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,692 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,575 हो गई है। संक्रमण मुक्त होने के बाद रविवार को 168 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक जिले में 20,371 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 163 नए मामलों में से अहमदाबाद शहर में 152 मामले जबकि बाकी 11 मामले ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आए। विभाग के मुताबिक, मौत के सभी तीन मामले अहमदाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र से हैं