अहमदाबाद। गुजरात में बुधवार (26 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,197 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 90,139 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 17 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ मृतकों की संख्या 2,947 हो गई है।
Exclusive: पहली बार गुलाम नबी आज़ाद ने बताई सोनिया गांधी को खत लिखने की वजह, जानिए क्या कहा
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को 1,047 मरीजों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 72,308 मरीज ठीक हो चुके हैं। बयान के अनुसार कि राज्य में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 80.22 फीसदी है। वहीं, राज्य की राजधानी अहमदाबाद में संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 30,682 पहुंच गया जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,697 हो गई।
चीन-पाकिस्तान दुनिया को धोखा देकर बना रहै हैं जैविक हथियार, ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट का खुलासा
Video: डिलीवरी बॉक्स खोलते ही दंग रह गया शख्स, ऑर्डर किए कपड़ों के बीच निकली ये चीज
पुलवामा के गुनहगार बेनकाब: Whatsapp Chat में सामने आया पूरा प्लान, सेल्फी के शौक ने खोली पाकिस्तान की पोल
...जब गधे के मुंह में घास के साथ सांप आ गया, जानिए फिर दोनों का क्या हुआ