अहमदाबाद। गुजरात में बुधवार (2 दिसंबर) को कोविड-19 के 1,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,769 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,018 पर पहुंच गयी। विभाग ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद 1,570 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,93,938 लोग ठीक हो चुके हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 91.15 प्रतिशत है।
गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित को किया गया गिरफ्तार
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित को IPC की धारा 308 के तहत गिरफ्तार किया गया है। कल उनकी पोती की सगाई का विडिओ वायरल होने के बाद आज गुजरात हाईकोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाईं थी, जिसके बाद उनके खिलाफ ऐक्शन लिया गया है।