बोटाड: गुजरात के बोटाड जिले में एक व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे ने रविवार को कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वी.एस.गोले ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े छह बजे निंगाला और आलमपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
चारों ने गांधीधाम जाते समय यात्री ट्रेन के सामने छलांग लगाई
उन्होंने कहा, "चारों ने भावनगर से गांधीधाम जाते समय एक यात्री ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उस व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे के शव पटरियों के किनारे पाए गए।" पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पहचान मंगाभाई विजुडा (42) के रूप में हुई है, जो एक रिश्तेदार के साथ झगड़े के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर था।
विजुड़ा की बेटियों की पहचान सोनम (17) और रेखा (21) और बेटे की जिग्नेश (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे जिले के गढ़डा तालुका के नाना सखपर गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार उन्होंने यह चरम कदम क्यों उठाया। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
तेलंगाना: पति ने प्रेगनेंट पत्नी को VIDEO कॉल की और फांसी लगाकर कर ली सुसाइड, सामने आई ये वजह
PM मोदी के लिए साल 2023 कैसे रहा यादगार? तस्वीरों में देखें