A
Hindi News गुजरात गुजरात: ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

गुजरात: ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों से 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच गुजरात आए 1720 यात्रियों में से कुल 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी रविवार को राज्य सरकार ने दी।

गुजरात: ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात: ब्रिटेन से लौटे 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अहमदाबाद: ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों से 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच गुजरात आए 1720 यात्रियों में से कुल 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी रविवार को राज्य सरकार ने दी। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इन रोगियों के नमूने पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और गांधीनगर के गुजरात जीवविज्ञान शोध केंद्र में भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि उनमें ब्रिटेन में मिला कोविड-19 का नया स्वरूप मौजूद है अथवा नहीं। 

इसने बताया कि अगले आठ से दस दिनों में इसके परिणाम आ सकते हैं। ब्रिटेन से 21 से 23 दिसंबर के बीच गुजरात आए यात्रियों की विभिन्न हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर जांच की गयी। विज्ञप्ति में बताया गया कि संक्रमित पाए गए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की बेटी, दामाद और नाती लंदन से यहां पहुंचे जिनकी आरटी-पीसीआर जांच की गई जिसमें वे नेगेटिव पाए गए हैं। भारत ने ब्रिटेन में कोविड-19 के नये प्रकार के उभरने के बाद 23 दिसंबर से वहां से विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।