A
Hindi News गुजरात Gandhinagar Election Result 2024: गांधीनगर में अमित शाह VS सोनल पटेल, कौन जीता? यहां जानें

Gandhinagar Election Result 2024: गांधीनगर में अमित शाह VS सोनल पटेल, कौन जीता? यहां जानें

Gandhinagar Election Result 2024: गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल को 744716 वोटों से हराया।

Amit Shah, Sonal patel- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Gandhinagar Election Result 2024: Amit Shah (BJP), Sonal Patel (Congress)

Gandhinagar Election Result 2024: गांधीनगर लोकसभा सीट हमेशा से गुजरात की हाईप्रोफाइल सीट रही है। इस सीट पर 1989 से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी यहां से सांसद रह चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कांग्रेस की सोनल पटेल को 744716 वोटों से हराया। अमित शाह को 1010972 वोट मिले जबकि सोनल पटेल को 266256 वोट मिले।

2019 में अमित शाह ने मारी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने  557,014 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 70.00 % वोट शेयर के साथ कुल  894,624 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के डॉ. सीजे चावडा को हराया था।  डॉ. सीजे चावडा को  कुल 337,610 वोट (26.26 %) मिले थे। 

2014 में एलके आडवाणी ने जीता था चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। आडवाणी को  68.03 % वोट शेयर के साथ कुल  773,539 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल को 290,418 वोट (25.55 %) मिले। आडवाणी ने किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल को  को 483,121 वोटों के अंतर से हराया था।