अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा और दो कांग्रेस विधायकों को उन पर 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने पर कानूनी नोटिस भेजा है। पिछले सप्ताह राठवा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि रूपाणी ने राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण के तहत दो गांवों में भू इस्तेमाल परिवर्तन कर एक निजी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी को लाभ पहुंचाया था और यह करीब 500 करोड़ रुपये के घोटाले के तहत किया गया था।
रूपाणी ने कहा, ‘‘कल अमेरिका से लौटते ही मैंने इस मामले की चर्चा अपने वकीलों से की और कानूनी नोटिस कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा, कांग्रेस विधायक सीजे चावडा और शैलेश परमार को जारी कर उनसे 15 दिनों में माफी मांगने की मांग की, नहीं तो मैं मानहानि के दावे के साथ अदालत का रुख करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह उन्हें बदनाम करने के लिए रची गई ‘राजनीतिक साजिश’ को हल्के में नहीं लेंगे।
रूपाणी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस लोगों का ध्यान इस बात से हटाने का प्रयास कर रही है कि उसके कई सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं।
(इनपुट- एजेंसी)