Image Source : TWITTER/ANIFire breaks out at Sir Sayajirao General Hospital Vadodara । Vadodara के Sir Sayajirao General Hospital के कोरोना वार्ड में लगी आग
वडोदरा. गुजरात के वडोदरा स्थित Sir Sayajirao General Hospital में आग लगी है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अस्पताल के कोविड वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में आग लगी है। दोनों ही वार्डों ने मरीजों को निकालकर शिफ्ट किया जा रहा है।