विदेश जाने के लिए 2 लाख रुपये देने से इनकार करने पर एक महिला ने अपने ससुर की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बुजुर्ग का शव 5 सितंबर को मिला था। शव पर चोट के कई निशान थे। फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम से पता चला कि बुजुर्ग की मौत किसी कठोर वस्तु से सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। मामले में पुलिस ने जब बहू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने अपने ससुर की हत्या की है। मामला गुजरात के डाकोर शहर के अंदर भगत जी कॉलोनी का है।
विदेश यात्रा के लिए पैसे देने से इनकार करने पर ससुर की हत्या
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 75 वर्षीय मृतक का नाम जगदीश था। जो अपनी बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और इस बात को छुपाने के लिए वह उसे पैसे देता था। समय बीतता गया और बहू का फेसबुक पर किसी के साथ चक्कर चलने लगा और वह विदेश जाने के लिए अपने ससुर से पैसे की मांग करने लगी। ससुर ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बहू ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी।
कुछ दिन बाद कमरे के आलमारी से मिला शव
मृतक जगदीश लगभग तीन दिनों से लापता था। बुजुर्ग के गायब होने के बाद परिवार वालों में चिंता का माहौल बन गया। परिवार के बड़े बेटे ने राजस्थान में अपने रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की, लेकिन उसे अपने पिता की कोई खोज खबर नहीं मिली। बाद में जगदीश का शव एक कमरे के आलमारी के अंदर छिपा हुआ पाया गया।
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी डिग्री विवाद: अदालत ने मानहानि केस में केजरीवाल की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, कोर्ट में वकीलों ने दी ये दलीलें
2 लाख से ज्यादा फेक ID बनाकर बेचा, हर एक की कीमत 15 से 200 रुपए तक, पुलिस ने 2 आरोपियो को धर दबोचा