A
Hindi News गुजरात गुजरात में एक आदमी के लिए आयोग बनाता है स्पेशल मतदान केंद्र, जानिए कितना खास है ये वोटर

गुजरात में एक आदमी के लिए आयोग बनाता है स्पेशल मतदान केंद्र, जानिए कितना खास है ये वोटर

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तरीख को एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी तैयारी में लग चुकी है। चुनाव आयोग गुजरात में एक आदमी के लिए मतदान केंद्र बना रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति वोट देने वंचित ना हो सकें।

चुनाव आयोग - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO चुनाव आयोग

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात में चुनाव की तारीख तय कर दी है। प्रदेश में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। आपको चुनाव आयोग का ऐसा कारनामा बताने जा रहा हूं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। चुनाव आयोग सिर्फ एक व्यक्ति के लिए मतदान केंद्र बना रहा है, जहां पर वो वोटर अपना वोट डालेगा। आप सोच रहें होंगे कि आखिर कौन ऐसा वोटर हैं जिसके लिए इतना खास इंतजाम किया जा रहा है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि आयोग मतदान केंद्र बना रहा है। गुजरात में जब भी चुनाव होता है। उस इंसान के लिए वोंटिग सेंटर बनाया जाता है। समझिए कि चुनाव आयोग एक परंपरा को निभा रहा है। 

सिर्फ एक वोटर के लिए पोलिंग सेंटर 
चुनाव आयोग इस साल भी सिर्फ एक मतदाता के लिए मतदान केंद्र बना रहा है। ये मतदान केंद्र बाणेज में गिर जंगलों में स्तिथ एक मंदिर के महंत के लिए बनाया जा रहा है। चुनाव आयोग की 15 सदस्यीय टीम यहां मतदान सम्पन्न कराने जाएगी। जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा यहां मंदिर के महंत के लिए कई सालों से वोटिंग सेंटर बनाया जाता रहा है,जो गिर के केंद्र में स्थित है। पहले यह व्यवस्था महंत भरतदास बापू के लिए होती थी। अब उनकी मृत्यु के बाद उनकी जगह नए महंत हरिदास बापू के लिए आयोग ये व्यवस्था बना रहा है। 

गुजरात में कुल मतदान केंद्र संख्या कितनी?
गुजरात में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 होगी। चुनाव आयोग किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं करना चाहता। यही वजह है अंतिम मतदाता तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा चुनावों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। केंद्र की तरफ से सशस्त्र बलों की 160 टुकड़ियां भेजी जा रही हैं। ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना की जा सके।