A
Hindi News गुजरात सूरत पुलिस को बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

सूरत पुलिस को बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के पोरबंदर में मादक पदार्थ बरामद किए जाने के बाद शनिवार को पुलिस ने सूरत शहर से करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

सूरतः गुजरात के सूरत में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने बताया कि सूरत शहर में दो जगहों से मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया गया। साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके गैंग के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सूरत शहर की अपराध शाखा के जवानों ने हजीरा-सयान मार्ग पर बाइक सवार तामिर शेख (20) और साहिद दीवान (19) नाम के दो व्यक्तियों के पास से 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और एक खेत में छिप गए, लेकिन करीब छह घंटे के तलाशी अभियान के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। 

मुंबई से खरीदा गया था ड्रग्स

संबंधित मामले में 55 लाख रुपये कीमत का 554 ग्राम मेफेड्रोन जब्त कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मुंबई से ये मादक पदार्थ खरीदा था। अधिकारी ने तीनों की पहचान इरफाखान पठान, मोहम्मद रफीक और असफाक कुरैशी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि पांचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 

 पोरबंदर से करोड़ों का ड्रग्स बरामद

इससे पहले एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार को पोरबंदर के आसपास गुजरात तट के पास भारतीय जलक्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए और ईरानी होने का दावा करने वाले आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया था। एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मेथमफेटामाइन जो कि सिंथेटिक मनोरंजक किस्म का नशीला पदार्थ है का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

बता दें कि इस साल अब तक लगभग 3,400 किलोग्राम विभिन्न ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिससे अब तक तीन मामलों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है।