A
Hindi News गुजरात गुजरात में सामने आए कोविड-19 के 76 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत

गुजरात में सामने आए कोविड-19 के 76 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,23,763 हो गई है।

Gujarat COVID-19, Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Coronavirus Updates Gujarat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GRAPHICS गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,23,763 हो गई है। वहीं, वायरस से संक्रमण के चलते 3 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,067 हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं जबकि सूरत में मिले नए संक्रमितों की संख्या भी दहाई में है। 

अहमदाबाद में मिले 22 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 190 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,11,169 हो गई है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में 22, सूरत में 12, राजकोट और वड़ोदरा में 7-7 तथा अमरेली में 4 नये मरीजों का पता चला। वहीं, वायरस के संक्रमण के चलते अहमदाबाद, भावनगर और अमरेली में एक-एक मरीजों की मौत हो गई। इस समय सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,527 मरीजों का इलाज चल रहा है।

2,65,42,078 लोगों को लग चुके हैं टीके
इस बीच, केन्द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,539 हो गई। शनिवार को 3 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 10,495 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में शनिवार को 3,30,500 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। इसके साथ ही सूबे में अब तक 2,65,42,078 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।